Sad News: Body of missing marketing manager Prakash Perwani found in Yamuna…#agranews
आगरालीक्स…दुखद, लापता मार्केटिंग मैनेजर प्रकाश पेरवानी का शव यमुना में मिला. सोमवार शाम को यमुना में आधी डूबी मिली थी कार…
आगरा में तीन दिन से लापता मार्केटिंग मैनेजर प्रकाश पेरवानी का शव पुलिस ने यमुना नदी से बरामद कर लिया है. पुलिस को उनका शव सिकंदरपुर में यमुनानदी में मिलीा. मैनेजर की कार सोमवार शाम को दयालबाग क्षेत्र में ही यमुना में आधी डूबी हुई मिली थी. मंगलवार को पुलिस ने जब कार को बाहर निकाला तो उसमें प्रकाश पेरवानी नहीं थे. इसके बाद से लगातार उनकी तलाश नदी में की जा रही थी.
ये है पूरा मामला
आगरा के पुष्पांजलि सीजन में फ्लैट नंबर 504 में रहने वाले 55 साल के प्रकाश पेरवानी जीवनी मंडी स्थित एक पेपर की कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर हैं. वे अपनी बुजुर्ग मां के साथ घर पर रहते हैं, दो बेटियां हैं. शनिवार रात को वे शादी समारोह में शामिल होने के लिए जतिन रिसोर्ट 100 फीट रोड पर आए थे, देर रात घर के लिए लौटे, लेकिन घर नहीं पहुंचे. सीसीटीवी में शनिवार रात 12 .12 बजे उनकी कार पुष्पा फार्म हाउस के पास दिखाई दी, यहां से उनका घर 300 मीटर दूर है लेकिन वे घर नहीं पहुंचे. रात 12.15 पर उनका मोबाइल भी बंद हो गया था। इसके बाद कोई सीसीटीवी भी नहीं है जिससे पता चल सके कि वे कहां हैं. परिजनों के गुमशुदगी लिखाने के बाद पुलिस तलाश में जुटी हुई थी.

यमुना में रेत में धंसी मिली कार
सोमवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि दयालबाग क्षेत्र में यमुना में कार डूबी हुई दिखाई दे रही है. पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंची. कार यमुना में रेत में फंसी हुई थी, गोताखोरों को यमुना में उतारा गया। प्रकाश पेरवानी के घर से कार की दूसरी चाबी मंगाई गई, जिससे कार को खोला जा सके लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई, लेकिन क्रेन यमुना किनारे तक नहीं पहुंच सकी.
12 घंटे चला रेस्क्यू, कार निकाली
मंगलवार सुबह दोबारा रेस्क्यू आपरेशन शुरू हुआ, गोताखोरों के साथ ही स्थानीय लोगों की मदद ली गई. यमुना में रेत में फंसी कार को नाव और ट्रैक्टर की मदद से करीब 12 घंटे बाद बाहर निकाला गया। कार के अंदर कोई नहीं था, जिसके बाद पुलिस प्रकाश पेरवानी की तलाश कर रही थी. बुधवार को भी सुबह से उनकी तलाश नदी में की जा रही थी और आखिरकार उनका शव सिकंदरपुर में जाकर मिल गया. पुलिस के अनुसार प्रकाश पेरवानी संभवत: जीवित ही कार से निकले लेकिन यमुना नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई.