आगरालीक्स …आगरा में अभी तीन दिन और गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहने से पानी का संकट रहेगा।
आगरा में बुलंदशहर के पालड़ा फाल से गंगाजल की आपूर्ति होती है, आगरा में हर रोज 150 क्यूसेक पानी आता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से अपर गंगा कैनाल में समस्या के कारण 90 क्यूसेक ही पानी की आपूर्ति हो रही थी। जलकल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह का कहना है कि अब मध्य गंगा कैनाल से भी पानी की आपूर्ति में समस्या आ रही है। इससे गंगाजल की आपूर्ति कम है।
बुधवार तक रहेगा संकट
गंगाजल की आपूर्ति कम होने से आगरा में अभी बुधवार तक पानी का संकट रहेगा। कई क्षेत्रों में पानी का प्रेशर कम आ रहा है तो कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित है।