Agra News : Water lodging after Monsoon first rain in Agra #agra
आगरालीक्स…’सवाल जो सबके मन में है’ अब जब शहर भर में नाला सफाई के नाम पर घरों के बाहर बने रैंप तोड़े जा रहे हैं. तब नगर निगम के बराबर में नाले में कचरा भरा है। मानसून की पहली बारिश सेसड़कों पर कीचड़ ही कीचड़, आपकी राय। ( Agra News : Water lodging after Monsoon first rain in Agra)
यह दृश्य शाह मार्केट के बाहर नाले का है। यहां बात केवल एक नाले की नहीं है निगम के आस पास क्षेत्र में ही ऐसे तमाम रैंप और नाले नालियां मौजूद होंगे जहां ध्यान देने की जरूरत है। सवाल यह है कि अब जब मानसून सिर पर है तब यह किसी को दिखता क्यों नहीं, जबकि निगम के अधिकारी – कर्मचारी भी प्रतिदिन यहां से गुजरते हैं, उनके सफाई वाहन भी, इन हालातों में क्या आपको लगता है कि इस व्यवस्था के जिम्मेदार बारिश में जल भराव को रोक सकेंगे।
पहली बारिश में ही सड़कों पर गंदा पानी
मानसून की पहली ही बारिश में पॉश कॉलोनियों से लेकर बस्तियों गंदा पानी भर गया। सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ है, लोगों को घर से बाहर निकलने में समस्या हो रही है।