आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर और कमला नगर की कई कॉलोनियों में चार दिन से पानी नहीं आ रहा है. उमसभरी गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं लोग…विधायक ने देखी समस्या….
उमसभरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. ऊपर से अगर नलों में पानी न आए तो और ज्यादा दिक्कतें पैदा हो जाती हैं. आगरा के बल्केश्वर क्षेत्र और कमला नगर की कई कॉलोनियों में पिछले 4 दिन से पानी नहीं आ रहा है. पानी की बूंद बूंद के लिए लोग परेशान हैं और त्राहि त्राहि सी मची हुई है.
कल से आ सकता है पानी
पानी की इस समस्या को लेकर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल आज खराब मशीन को देखने पहुंचे. आगरा वाटर वर्क्स के फीडर नंबर एक की खराब मशीन की हो रही मरम्मत कार्य का आज शाम मंडल अध्यक्ष गिर्राज बंसल के साथ निरीक्षण किया. वाटर वर्क्स में उपस्थित अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि आज मशीन मरम्मत हो जायेगी और बल्केश्वर, महाराजा अग्रसेन मार्ग (मुगल रोड़) कमला नगर क्षेत्र में अनेक कालौनियों में आज रात से जलापूर्ति प्रारम्भ हो जायेगी.