Agra News: Wife returned after two years, husband and children refused to live together…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अजीब मामला. पति और बच्चों को छोड़कर चली गई थी महिला. दो साल बाद लौटी, लेकिन पति ने रख दी ये शर्त. पुलिस तक पहुंचा मामला
आगरा में पति—पत्नी के बीच विवाद का अजीब मामला सामने आया है. पति और बच्चों को छोड़कर गई एक महिला दो साल बाद वापस लौटी है. वह दोबारा पति और बच्चों के साथ रहना चाहती है लेकिन अब पति और बच्चे उसके साथ रहना नहीं चाहते. मामला पुलिस तक पहुंच गया जहां से परिवार परामर्श केंद्र पर भेजा गया. रविवार को दोनों काउंसलिंग के लिए यहां पहुंचे जिस पर पति ने काउंसलर के सामने ये शर्त रख दी कि पत्नी पहले ये बता कि वो दो साल कहां और किसके पास रही, इसके बाद ही वो उसे अपने साथ रखेगा.
मामला मंटोला थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला का निकाह 12 साल पहले नाई की मंडी में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था. शादी के बाद दो बेटों का जन्म हुआ. सब ठीक चल रहा था कि लेकिन 2018 में पत्नी मोबाइल की जिद करने लगी, जिसके कार घर में झगड़े होने लगे. पति ने फोन दिलवा दिया तो पत्नी फोन पर ज्यादा बात करती, इस पर पति रोकटोक करने लगा. दोनों में झगड़े होने लगे. बात इतनी बढ़ गई कि वर्ष 2020 में महिला अचानक पति और दोनों बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई. दो साल बाद अब वह अब तीन महीने पहले ही लौटी है. महिला फिर से बच्चों और पति के साथ रहना चाहती है लेकिन अब पति और बच्चे उसके साथ रह नहीं रहे हैं.
रविवार को दोनों काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे, जहां पर पति ने शर्त रख दी कि पहले पत्नी ये बता कि वह दो साल कहां पर और किसके साथ रही इसके बाद ही वह उसे अपने साथ रखेगा. काउंसलिंग के बाद भी दोनों में बात नहीं बनी जिस पर अगली तारीख दे दी गई है.