आगरालीक्स…आगरा में अब दिन में भी बढ़ी सर्दी. ठंडी हवाओें से तापमान में आई कमी. जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में सर्दी ने अपना असर अब पूरी तरह से दिखाना शुरू कर दिया है. रात और सुबह के समय अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है. दिन में धूप निकल रही है लेकिन ठंडी हवाओं के कारण अब दिन में भी सर्दी अच्छी खासी महसूस हो रही है. ठंडी हवाओं के कारण आगरा के तापमान में भी कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं. कोहरा छा सकता है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है.