Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Agra news: With the implementation of the Police Commissioner system in Agra, the names of the officers will change
आगरालीक्स…आगरा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पुलिस अफसरों के पद नाम में भी होगा बदलाव। आईपीएस बढ़ेंगे। जानें पुलिस अफसर क्या कहलाएंगे।
आईपीएस अफसरों की संख्या भी बढ़ेगी
आगरा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पुलिस के अधिकार तो बढ़ेंगे ही साथ ही पुलिस के बड़े अधिकारियों के पद नाम भी बदल जाएंगे। आईपीएस अधिकारियों की संख्या में ज्यादा होगा इजाफा।
सीपी, जेसीपी, एसीपी और डीसीपी होंगे पद नाम
पुलिस कमिश्नर (सीपी) कहलाएंगे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (जेसीपी), असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एसीपी), डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) कहलाए जाएंगे। पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पद नाम पूर्व की तरह रहेंगे। आगरा जिले में 44 थाने हैं। पुलिस की शक्तियां बढ़ने से जनता को भी सीधे लाभ मिल सकेगा।