आगरालीक्स…. आगरा में युवक ने साली के साथ जमकर डांस किया, बॉलकॉनी से पति को डांस करते देख रही पत्नी ने चप्पल उतारी और पति को दे मारी।
आगरा के कागरौल क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी मथुरा की रहने वाली युवती से हुई थी, उसका एक बच्चा भी है। उनके एक बच्चा भी है, पत्नी अपने मायके मथुरा गई थी, वहां पति भी आ गया। घर में एक कार्यक्रम में पति ने साली के साथ जमकर डांस किया, युवक की पत्नी बॉलकॉनी में खड़ी होकर पति को डांस करते देख रही थी। ( Agra Family counselling news )
एक घंटे तक साली के साथ किया डांस, चप्पल से पीटा ( Agra Hot News )
युवक ने करीब एक घंटे तक साली के साथ डांस किया, उसकी पत्नी बॉलकॉनी में खड़ी होकर पति को साली के साथ डांस करते देख रही थी, उसने चप्पल उतारी और पति को मार दी। इससे हंगामा खड़ा हो गया।
साली से बात न करने की शर्त पर हुआ समझौता ( News Of Agra )
यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। यहां काउंसिलिंग में पत्नी ने पति के सामने शर्त रखी कि वह उसकी बहन यानी साली से फोन पर बात नहीं करेगा, उसके घर मथुरा जाएगा तो भी साली से दूरी बनाकर रखेगा। इस पर पति तैयार हो गया बोला कि ससुराल ही नहीं जाउंगा।