आगरालीक्स …Agra News : आगरा में लद्दाख से लौटा पति, पत्नी ने सास और पति को चप्पलों से पीटा। सास के होलीवुड मूवी के बोल्ड सीन देखने से नाराज युवती का हंगामा। ( Agra News : Woman beat up Husband & Mother in Law with slipper#Agra )
आगरा में युवती की नवंबर 2023 में शादी हुई थी, पति लद्दाख में नौकरी करता है। शादी के बाद पति लद्दाख चला गया। घर पर सास और बहू रह गईं, दोनों के बीच विवाद होने लगा। युवती का आरोप है कि घर में सास हॉलीवुड मूवी देखती हैं। यह उसे पसंद नहीं है।
बोल्ड सीन देखने से परेशान युवती
युवती का आरोप है कि सास दिन भर हॉलीवुड मूवी देखती है इसमें बोल्ड सीन आते हैं इससे वह असहज हो जाती है। उसने कई बार मना किया लेकिन वह नहीं मानी। लद्दाख से पति के लौटने पर युवती ने सास के हॉलीवुड मूवी देखने की बात कही। आरोप है कि युवक ने अपनी मां का ही पक्ष लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। मामला बढ़ता चला गया और परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया।
सास और पति को चप्पलों से पीटा
गुरुवार को परिवार परामर्श केंद्र में युवती और पति और सास को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। मगर, दोनों के बीच बात नहीं बनी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काउंसिलिंग कक्ष से युवती अपनी मां के साथ बाहर निकली। बाहर उसे पति और सास दिखाई दे गईं, दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। युवती ने अपने पति और सास को चप्पलों से पीट दिया, गाली गलौज होने लगी। करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा, पुलिस कर्मियों ने दोनों को शांत कराया। युवक अपनी मां को लेकर चला गया।