आगरालीक्स ….आगरा में फ्लैट की पार्किंग को लेकर दो महिलाएं भिड़ी, एक ने दूसरे के हाथ पर काटा। मुकदमा दर्ज।
आगरा के न्यू आगरा में अनंतश्री अपार्टमेंट है। पुलिस के अनुसार, अपार्टमेंट में मीनाक्षी बंसल का फ्लैट था, उन्होंने कई साल पहले फ्लैट बेच दिया और रकाबगंज में रह रही थी। मगर, अपार्टमेंट की पार्किंग गैराज का कब्जा अपने पास ही रखा था। अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 406 में रश्मीत कौर रहती हैं। अपार्टमेंट की सोसायटी ने पार्किंग गैराज रश्मीत कौर को दे दिया था।
हाथ पर काटने का आरोप
रश्मीत कौर का आरोप है कि मीनाक्षी अपार्टमेंट में आई, ताला तोड़कर पार्किंग गैराज में कब्जा लेने का प्रयास किया। रश्मीत कौर ने इसका विरोध किया, आरोप है कि मीनाक्षी ने रश्मीत कौर के हाथ में काट लिया, इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मीनाक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।