Agra News: Talented children get gifts and certificates in Agra…#agranews
Fire Breaks Out in AR Tower Kanpur #kanpur
कानपुरलीक्स…. यूपी के सबसे बड़े कानपुर स्थित रेडीमेड होलसेल बाजार में भीषण आग, अरबों का नुकसान, 500 से अधिक दुकानों में सुलग रही आग।

कानपुर के बांसमंडी क्षेत्र में हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर है, इसमें कई काम्प्लेक्स हैं। बड़ी संख्या में कपड़ों की दुकाने हैं। आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू हो गईं।
हवा चलने से आग हुई विकराल
रात के समय मार्केट में आग लगी, उस समय हवा भी चल रही थी, इससे आग बिकराल होती गई और एक के बाद एक पांच टॉवर को आग ने चपेट में ले लिया। कपड़ों की दुकानों से आग की लपटें निकलने लगी। आग बेकाबू होने पर आस पास के जनपदों से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
अरबों का नुकसान
अभी आग सुलग रही है, मार्केट में आग लगने से 500 से अधिक दुकानें चपेट में आई हैं और अरबों के नुकसान का आकलन किया गया है।