आगरालीक्स …Agra News : आगरा में बेड पर मिले मां और बेटी के शव, अभी हाल में हुई शादी, बदबू आने पर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी। ( Agra News : Woman & Daughter dead body found in house in Agra#Agra)
आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में राशिद पत्नी शबीना और बेटी इन्या के साथ रह रहा थ्ज्ञा, कुछ दिन से उसका घर बंद था, पड़ोसियों ने बदबू आने पर बुधवार सुबह पुलिस को सूचना दी।
बेड पर मिले मां और बेटी के शव
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घर के अंदर गई तो मां और बेटी के शव बेड पर पड़े हुए थे और बदबू आ रही थी। इससे आशंका है कि शव दो से तीन दिन पुराने हैं। इस दौरान घर पर भी कोई नहीं था और घर बंद था।
पांच महीने पहले राशिद ने की थी दूसरी शादी
जांच में सामने आया है कि राशिद ने पांच महीने पहले शबीना से शादी की थी यह उसकी दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी से एक बेटी इन्या है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।