आगरालीक्स …आगरा में व्यापारी की पत्नी ने मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।
आगरा की हरीपर्वत क्षेत्र की रहने वलाी महिला ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाए हैं कि उनके पति ने 11 मार्च को सुसाइड का प्रयास किया था, बमुश्किल उनकी जान बची।
64 लाख रुपये का घाटा
इस मामले में उन्होंने डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया, इसमें उन्होंने कहा है कि कमला नगर में उनके पति की मोबाइल की दुकान है। एक मोबाइल कंपनी का माल कमला नगर स्थित कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं, आरोप है कि फर्जी बिल बनाकर कंपनी से फाइनेंस लिया गया, उनके पति से बाजार से कम कीमत में मोबाइल बिकवाए गए, जबकि डिस्ट्रीब्यूटर ने कंपनी की स्कीम बताई थी, इससे उनके पति को 64 लाख का नुकसार हो गया। इस मामले में थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया है।