Agra News : Woman lodge FIR against son wife after dispute of open Roof Top bar in Market in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में रूफ टॉप बार को लेकर बहू पर सास ने चाकू से हमला करने के लगाए आरोप, मुकदमा दर्ज। ( Agra News : Woman lodge FIR against son wife after dispute of open Roof Top bar in Market in Agra #Agra )
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के थाना सिकंदरा में आवास विकास सेक्टर सात की रहने वाली सुरेखा शेखर ने मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को बताया कि 14 फरवरी 2023 को बेटे नितिन की शादी पांडव नगर शाहगंज की रहने वाली निशिका के साथ हुई थी। शादी के बाद से ग्रह क्लेश होने लगी, सुरेखा का कहना है कि उनकी एक मार्केट भी है, मार्केट की छत पर रूफ टॉप बनाने के लिए बहू निशिका ने कहा, रूफ टॉप बार बनवाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद 11 सितंबर को निशिका मायके चली गई।
चाकू से हमला करने का आरोप
सुरेखा शेखर ने आरोप लगाया है कि बेटा निति बहू को लेने के लिए उसके घर गया तो उसके साथ मारपीट की, घर आने के बाद बहू निशिका ने रूट टॉप बार बनवाने का दबाव बनाया, विरोध करने पर 30 नवंबर की रात को चाकू से हमला कर दिया। पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत करने के बाद थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस जांच में जुटी है।