Friday , 21 February 2025
Home आगरा Agra News : Women police station, Agra & Chauki Incharge change #agra
आगराबिगलीक्स

Agra News : Women police station, Agra & Chauki Incharge change #agra

आगरालीक्स…. आगरा में बड़े स्तर पर फेरबदल, महिला थाना प्रभारी के साथ ही चौकी प्रभारियों को बदला। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने महिला थाने की प्रभारी इंस्पेक्टर रंजना सचान को बनाया है।


आगरा में थाने प्रभारियों में फेरबदल के बाद चौकी प्रभारियों में बड़े स्तर पर फेरबदल ​किया गया है। महिला थाना प्रभारी को बदल दिया है, अब इंस्पेक्टर रंजना सचान महिला थाना प्रभारी बनाई गई हैं।
चौकी प्रभारियों को बदला
इसके साथ ही बड़े स्तर पर चौकी प्रभारियों को भी बदला गया है। कई सब इंस्पेक्टर को चौकी प्रभारी के पद से हटाकर थाने में सेकंड अफसर बना दिया है। साथ ही पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर को चौकी भेजा गया है उन्हें चौकी प्रभारी बनाया गया है।

महिला थाने की थानाध्यक्ष इतुल चौधरी को महिला सहायता प्रकोष्ठ, जीवनी मंडी चौकी प्रभारी शैलेंद्र चौहान को सौदागर लाइन, चौकी प्रभारी सौदागर लाइन अमन गंगवार को शाहगंज डिवीजन, आहरन चौकी प्रभारी मनवीर को चौकी प्रभारी छलेसर, चौकी प्रभारी एकता रजत शर्मा को एसएसआई ताजगंज, फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी नीलकमल को एकता, सदर थाने से अनुज कुमार को शहीद नगर, सदर थाने में तैनात अमित धामा को टीपी नगर, चौकी प्रभारी टीपी सोनू कुमार को थाना हरीपर्वत, लोहामंडी थाने में तैनात गौरव माल्या को चौकी प्रभारी मोती कुंज, रकाबगंज थाने में तैनात कपिल कुमार को आलमगंज चौकी प्रभारी, रकाबगज से चित्र कुमार को डिवीजन चौकी प्रभारी छत्ता, अमित चौहान को न्यू आगरा से कमला नगर, नाई की मंडी डिवीजन चौकी प्रभारी नीरज कुमार को किरावली, मनसुखपुरा थाने में तैनात केशव शांडिल्य को चौमा शाहपुर, धर्मेंद्र सिंह को लोहामंडी से चौकी प्रभारी तोरा, राजकुमार कुशवाहा को एत्माद्दौला डिवीजन चौकी प्रभारी से बसई, सोहनलाल को जीवनी मंडी चौकी प्रभारी, मयंक चौधरी को मिडाकुर से डिवीजन चौकी प्रभारी एत्माद्दौला, विवेक कुमार को चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर, योगेश कुमार को एत्मादपुर से चौकी प्रभारी फोर्ट बनाया गया है। मयंक चौधरी चुनाव से पहले एत्माद्दौला थाने से ही गए थे उनको दोबारा से एत्माद्दौला थाने में तैनात किया गया है।

Related Articles

आगरा

Agra News: IP base cameras will be installed in Agra’s industrial institutions to monitor pollution control….#agranews

आगरालीक्स…आगरा की फैक्ट्रीज, कारखानों सहित औद्योगिक संस्थानों में आईपी बेस कैमरे से...

बिगलीक्स

Agra News Video : Family going to Mahakumbh complaint of beaten by Thaba employees in Agra #agra

आगरालीक्स….Agra News : महाकुंभ स्नान करने टेंपो ट्रैवलर से जा रहे परिवार...

बिगलीक्स

Agra News : Woman digital arrest for four days, Dupe Rs 13.41 Lakh#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा की युवती को कूरियर से बैंकाक ड्रग्स...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Jassi Gill & Astha Gill perform today #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज ताजमहोत्सव में जस्सी गिल और...

error: Content is protected !!