आगरालीक्स…आगरा के इस बाजार में एक सप्ताह तक नहीं ले जा सकेंगे कार. त्योहार पर एमजी रोड और संजय प्लेस से भी जाम हटाने को यह उपाय
सबसे बड़े फेस्टिव सीजन को लेकर खरीददारी चल रही है. पुराने शहर सहित सभी बाजारों में इस समय शॉपिंग के लिए लोग जा रहे हैं. ऐसे में कई बाजारों में जाम की स्थिति भी बन रही है. इन सबको ध्यान में रखते हुए आगरा की यातायात पुलिस ने 7 से 14 नवंबर तक शाहगंज और एमजी रोड व संजय प्लेस में डायवर्जन लागू किया है. यह डायवर्जन 6 नवंबर से लागू होगा और यहां अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. शाहगंज में 57 तो एमजी रोड पर 35 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. शाहगंज में डायवर्जन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक लागू होगा तो वहीं एमजी रोड पर दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा.
शाहगंज में रूट डायवर्जन
बारह खम्भा रेलवे फाटक से कोई भी चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन रूई की मंडी चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.
रूई की मंडी चौराहा पर यातायात व्यवस्था का संचालन किया जाएगा.
तहसील चौराहा से कोई भी चार पहिया या तीन पहिया वाहन रूई की मंडी चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, ये सभी वाहन पचकुईयां चौराहा से कोठी मीना बाजार होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
भोगीपुरा चौराहा से कोई भी चार पहिया व तीन पहिया वाहन मंडी चौराहा, संगीता टाकीज वाले मार्ग पर नहीं जाने दिया जाएगा.
स्पीड कलर लैब चौराहा शाहगंज से कोई भी चार पहिया व तीन पहिया वाहन शाहगंज चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.
सीओडी तिराहा से कोई भी चार पहिया व तीन पहिया वाहन भोगीपुरा चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.
पृथ्वीनाथ फाटक तिराहा पर ड्यूटी लगाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी एवं यातायात के डायवर्जन की आवश्यकता होने पर वाहनों का डायवर्जन किया जा सकेगा.