आगरालीक्स ..आगरा युवा पति पत्नी के शव एक ही फंदे पर लटके मिले, बेड पर तीन साल का बेटा सो रहा था। पुलिस जांच में जुटी। ( Young couple found dead in room in agra)
आगरा के बाह क्षेत्र के जैतपुर मार्ग पर 27 साल के सुरजीत अपनी पत्नी 25 साल की राधा और तीन साल के बेटे के साथ रह रहे थे, सुरजीत ड्राइवर है। शुक्रवार सुबह काफी देर तक कोई घर से बाहर नहीं निकला, पास में रहने वाले परिजन घर पर पहुंचे, कमरे में सुरजीत और राधा का शव फंदे से लटका हुआ था जबकि तीन साल का बेटा सो रहा था।
परिवार में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
पति पत्नी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है, मौत के कारणों की जांच की जा रही है।