आगरालीक्स…आगरा के कारगिल चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में युवक की गोली मारकर हत्या. बाइक पर जा रहे दो युवकों को बाइक सवारों के ग्रुप ने घेरा…
आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत कारगिल चौराहे पर देर रात फिल्मी स्टाइल में एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक एक कैफे से बाहर निकला था कि सामने हत्यारे आ गए. उन्होंने गोली मारी और वहां से फरार हो गए. मृतक युवक का नाम आमिर बताया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच की जा रही है.
ये है मामला
घटना रात 10 बजे के बाद की है. कारगिल से पश्चिमीपुरी के बीच जाने वाले रास्ते में बाइक पर जाते दो युवकों को युवकों के एक ग्रुप ने रोक लिया और बाइक पर बैठे रोहित के साथ वे मारपीट करने लगे. इसी दौरान हमलावरों ने गोली चलाई जो कि बाइक पर रोहित के साथ आमिर को लगी. आमिर गंभीर रूप से घ्ज्ञायल हो गया. अस्पताल ले जाने से पहले उसकी मौत हो गई.
सूचना पर पुलिस मौके पर हपुंच गई. रोहित ने बताया कि उसके साथ मारपीट करने वाले उसके साथी की हत्या करने वाले रवि, विकास, समर्थ और विवेक हैं. ये चारों इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने आमिर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. कार्रवाई की जा रही है.