आगरालीक्स…. आगरा में युवा सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक होंगे तो हादसे कम होंगे और जान भी नहीं जाएगी। ( Agra News: Youth Aware for road safety in Agra#Agra )
पूरे देश में राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान 17 से 23 जनवरी तक अभियाजन चलाया जा रहा है। आगरा में प्रतिदिन 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है पांच दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में युवाओं को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। इस प्रकार 23 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग-अलग दिवस, अलग-अलग एनएसएस के स्वयंसेवक युवा मंडल के पद अधिकारी एवं माई भारत के स्वयंसेवक भाग लेंगे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है नेहरू युवा केंद्र का प्रयास यह है कि इस कार्यक्रम से अधिक युवा जुड़ें और अपने संदेश को अन्य युवा तक पहुंचाएं।