Accident: Tempo traveler rammed into canter on Agra-Lucknow Expressway. Three
Agra News : Yuva Utsav 0n 6th June 2023 in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में होने जा रहे युवा उत्सव में नकद पुरस्कार मिलेगा। जानें विभिन्न प्रतियोगिता में कैसे हो सकते हैं शामिल।
नेहरु युवा केन्द्र,आगरा तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 06 जून 2023 को एम.डी.जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत में होगा। जिसमे चित्रकला, काव्य लेखन, फोटोग्राफी, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा | जिसमे जनपद से सम्बन्धित विधा में रूचि रखने वाले युवा प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते है, सभी प्रतियोगिताओं में सीमित सीटें है| अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में प्रतिभागियों को सम्बन्धित विधा में दक्षता रखने या आवेदन में विवरण का उल्लेख प्राप्त होने पर वरीयता देते हुए प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा| सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम आने पर रु.5000, द्वितीय स्थान हेतु रु.2500, तृतीय स्थान के लिए रु.1250 की पुरुष्कार राशि, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेतु रु.5000 द्वितीय स्थान के लिए रु.2000, तृतीय स्थान हेतु रु.1000 तथा युवा लेखक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए रु.1000 द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर रु.750, तृतीय स्थान हेतु 500 इसी प्रकार मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम आने पर रु.1000, द्वितीय स्थान हेतु 750 तथा तृतीय स्थान आने पर रु.500 की पुरुष्कर राशि, युवा कलाकार प्रतियोगिता पेंटिंग में प्रथम स्थान हेतु रु.1000, द्वितीय स्थान के लिए 750 तथा तृतीय स्थान आने पर रु.500 की पुरुष्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष तथा एक प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।जनपद के ऐसे युवा जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में कोई नया अविष्कार, खोज, नवाचार किया हो, उन युवाओं को युवा उत्सव में अपने कार्यो की प्रदर्शनी लगा कर, आम जन मानस को दिखाने और जनपद में विख्यात होने का भी अवसर मिलेगा, उक्त आयोजन में चयनित युवाओं को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा| इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरु युवा केन्द्र, आगरा में आवेदन जमा कर, प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त कर सकते है | कार्यक्रम में मेलेट्स फूड मेला का आयोजन भी किया जाएगा , जिसमें मोटे अनाज को आहार में अपनाने और मोटे अनाज के सेवन के फायदे और इससे बनने वाले व्यंजन के विषय में जागरूकता की जाएगी। समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामोद्योग, पंचायत राज, श्रम विभाग, सूचना विभाग, एमएसएमई, विभिन्न बैंक के स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में दी जाएगी।