आगरालीक्स ..( Agra Northern ByePass ) .आगरा में 14 किलोमीटर लंबे उत्तरी बाईपास से बड़ी राहत मिलेगी,ट्रक सहित भारी वाहन शहर के अंदर नहीं आएंगे। 483 करोड़ का प्रोजेक्ट, जानें कब तक होगा पूरा।
आगरा मथुरा नेशनल हाईवे 19 पर रैपुरा जाट से मिडावली, सादाबाद होते हुए हाथरस तक सिक्स लेन उत्तरीबाईपास बनाया जा रहा है। यह यमुना एक्सप्रेस वे से भी मिलेगा। मथुरा से आने वाली वाहनों को सादाबाद, हाथरस, अलीगढ़ की तरफ जाना है उन्हें शहर में अंदर सिकंदरा की तरफ नहीं आना होगा। इसी तरह से कानपुर की तरफ से आ रहे वाहनों को मथुरा और हाथरस की तरफ जाना है तो उन्हें भी शाहदरा यमुना पार होते हुए अंदर नहीं आना पड़ेगा, ये वाहन कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस वे पर होते हुए उत्तरी बाईपास से सीधे रैपुरा जाट पर निकलेंगे। इससे शहर के अंदर ट्रक सहित भारी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।
फरवरी 2025 तक तैयार हो जाएगा उत्तरी बाईपास
एनएचएआई द्वारा 483 करोड़ रुपये से उत्तरी बाईपास तैयार किया जा रहा है। फरवरी 2025 तक उत्तरी बाईपास का काम पूरा होना है। हालांकि, एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर 2024 तक ही पूरा काम कर लिया जाएगा। उत्तरी बाईपास के बनने से शहर से भारी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।