आगरालीक्स…आगरा में लाॅकडाउन से एक घंटे का पहला नजारा. बाजारों में उमड़ी भीड. हर चीज के बढ़ गए दाम. महंगा बिका हर सौदा
आगरा में आज रात आठ बजे से लाॅकडाउन चालू हो गया है. ये वीकेंड लाॅकडाउन सोमवार सुबह सात बजे तक चलेगा. हर शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लाॅकडाउन रहेगा. लेकिन कुछ लोग इसे मौका समझने में लगे हुए हैं. दरअसल लाॅकडाउन से एक घंटे पहले बाजारों में जरूरी सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. ऐसे में कई दुकानदारों ओर ठेल ढकेल वालों ने अपने सामानों के दाम डबल तक कर दिए. मजबूरी में लोगों को वो सामान महंगे दामों में खरीदना पड़ा
कालाबाजारी हो रही
आगरा में इस समय खाद्य सामिग्री की जमकर कालाबाजारी और जमाखोरी हो रही है. आगरा व्यापार मंडल तक इसकी लगातार शिकायतें मिल रही हैं. कई सब्जियों के दाम अचानक डबल कर दिए गए हैं तो वहीं तेल और रिफाइंड जैसे जरूरी सामानों के दाम पिछले कुछ ही दिनों में 40 से 50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. तम्बाकू के शौकीनों को भी इस समय तम्बाकू महंगी खरीदनी पड़ रही है. दरअसल थोक विक्रेताओं का कहना है कि उनके पास स्टाॅक ही नहीं है. जबकि चोरी छुपे महंगे दामों में तम्बाकू व पान मसाले के पैकेट बेचे जा रहे हैं.
कालाबाजारी पर एक्शन
प्रदेश सरकार ने कालाबाजारी को लेकर सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. सरकार का हर जिले के प्रशासन को आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की कोई कालाबाजारी न होने पाए और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़े से कड़ा एक्शन लिया जाए.