Agra people trapped in Jhansi due to bridge collapse
आगरालीक्स(04th August 2021)…। अगर आप सड़क मार्ग से झांसी जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। पुल ढहने के बाद आगरा के कई लोग फंस गए हैं। ग्वालियर के बाद नेशनल हाईवे…
आगरा के कई लोग फंसे
आगरा में बाह के निवासी श्याम सुंदर शर्मा परिवार समेत बीते दो दिन से झांसी में फंसे हुए हैं। इसके अलावा जैतपुर निवासी ओपी मुद्ग्ल परिवार समेत रतन गढ़ की माता और हनुमान जी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल दंदरौआ सरकार के दर्शन को गए थे। पुल टूट जाने के कारण वह फंस गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दंदरौआ सरकार के दर्शन करने को बाह और आगरा से कई लोग जाते हैं। मंगलवार शाम को पुल टूट जाने के कारण सभी फंस गए हैं। इसके अलावा जैतपुर, बाह, पिनाहट के कई लोग दर्शन करने जाने पर फंसे हुए हैं।
कई नदियां उफान पर
अगर आप सड़क मार्ग से झांसी जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। मध्य प्रदेश की चंबल, सिंध नदी सहित अन्य नदियां उफान पर हैं। इस कारण कई पुलों को नुकसान पहुंचा है। सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम है।
तहसील डबरा में फोर लेन ब्रिज क्षतिग्रस्त
मध्य प्रदेश में चंबल, सिंध नदी समेत अन्य नदियां उफान पर हैं। इस कारण एमपी का उत्तर प्रदेश से संपर्क टूट गया है। सिंध नदी में उफान के कारण तहसील डबरा में नेशनल हाईवे पर बना फोर लेन ब्रिज तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण झांसी और ग्वालियर के बीच संपर्क टूट गया है। नेशनल हाईवे पर वाहनों की कई किलोमीटर तक लाइन लगी है।
शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
आगरा—बॉम्बे हाईवे पर शिवपुरी से ग्वालियर मार्ग की सीमा को जोड़ने के लिए फोर लेन पर बने ब्रिज के ऊपर से कई फुट पानी बह रहा हैं। इस कारण शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है।
सिंध नदी के तेज बहाव के कारण पुल ढहा
इसी तरह भिंड जिले के प्रसिद्ध मंदिर रतनगढ़ की माता मंदिर मार्ग पर बना पुुल सिंध नदी के तेज बहाव के चलते ढह गया। इस कारण भिंड, दतिया और उत्तर प्रदेश के जालौन से संपर्क टूट गया है। इसके अलावा सिंध नदी का पानी उत्तर प्रदेश और एमपी के कई गांवों में घुस गया है।