Agra Police arrest 16 bookie, Rs 13 Lakh Cash
आगरालीक्स.. आगरा में सटोरियों पर पुलिस की बडी कार्रवाई, पॉश कॉलोनी से 16 सटोरिए और बुकी अरेस्ट किए गए।
गुरुवार को आगरा पुलिस ने ताबडतोड कार्रवाई की, न्यू आगरा, कमला नगर, राम बाग, सिकंदरा, मधु नगर, शाहगंज से सहित शहर के अलग अलग क्षेत्रों से 16 सटोरिए अरेस्ट किए हैं। इनके पास से 13 लाख कैश जब्त किया है।
इन्हें किया अरेस्ट
अशोक शिवहरे पुत्र रामनाथ शिवहरे, पंकज अग्रवाल पुत्र महावीर प्रसाद अग्रवाल, सोनू उर्फ ठाकुर दास कुशवाहा पुत्र महावीर कुशवाहा, बादल कुशवाहा पुत्र पप्पू कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा पुत्र नवल किशोर, दौलतराम पुत्र स्वर्गीय भूरी सिंह, आकाश कुमार पुत्र रूपकिशोर, दिनेश पुत्र पप्पू, मदन कुमार पुत्र मोतीलाल, अभय तिवारी पुत्र राम अवतार, नरेश कुमार पुत्र शंकरलाल, संदीप कुमार पुत्र सूरजभान, योगेश पुत्र सुरेश चंद्र, रविंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल, गुड्डू पुत्र रामजीलाल और मीनू उस्मानी पुत्र याकूब को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को बुकी संजय कालिया को पकडा
आगरा में आईपीएल, क्रिकेट वल्र्ड कप सहित क्रिकेट मैच पर बडे बुकी सटटा कराते हैं। आईजी सतीश ए गणेश ने पुलिस अधिकारियों को बुकी और सटोरियों को अरेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। इनकी सूची भी सौंपी गई थी।
बुकी संजय कालिया को किया अरेस्ट
बुधवार को थाना सिकंदरा आगरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान सट्टा माफिया संजय जैन उर्फ संजय कालिया पुत्र खमीचंद्र जैन को पकड लिया, पुलिस ने संज य कालिया को 1 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ एवं चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित अरेस्ट किया है।