आगरालीक्स…. आगरा में कारोबारी की कार से एक करोड़ के हीरे चोरी करने वाले गिरोह की क्रिकेट टीम, 11 सदस्य अरेस्ट। गिरोह कारोबारियों को बनाया था निशाना, महिलाएं भी शामिल।
आगरा में 15 जून को बाग फरजाना के रहने वाले आगरा के नितिन मल्होत्रा अपनी एमजी रोड स्थित प्रकाश डायमंड कारपोरेशन से साकेत कॉलोनी फिजियोथैरेपी कराने के बाद जयपुर हाउस अपनी ससुराल गए। वहां से अपने घर जा रहे थे, मदिया कटरा पर दही लेने के लिए रुके, दही लेकर कार में बैठ गए। एक युवक ने कहा कि उनकी कार का टायर पंचर है, वे टायर देखने लगे और उनके बैग, जिसमें एक करोड़ कीमत के हीरे जड़ी ज्वैलरी चोरी कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी से चोरों को चिन्हित कर पांच टीमें गठित की। ( Agra Police arrest 9 more members of Thak Thak gang in Rs one crore diamond jewellery theft )
दिल्ली पुलिस ने पकड़ी युवती और युवक, कबूली हीरे की ज्वैलरी की चोरी
दक्षिण दिल्ली पुलिस के उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार, पुलिस के स्पेशल स्टाफ को सूचा मिली थी, पुलिस ने एक युवती और एक युवक को पकड़ लिया। इनके पास से 23 हीरे बरामद हुए, इनकी कीमत करीब 60 लाख है। पूछताछ में बताया कि 15 जून को आगरा में कारोबारी की कार से हीरे की ज्वैलरी चोरी की थी। इसके बाद आगरा पुलिस ने गिरोह के नौ और सदस्यों को अरेस्ट किया है। इनसे चोरी के लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है।
ठक ठक गैंग का चोरी करने का तरीका
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ठक ठक गैंग बाइक व स्कूटी पर दो से चार के समूह में चलते हैं। गैंग में 13 सदस्य हैं। दिल्ली की रहने वाली 40 साल की गीता और 22 साल के कुणाल को पुलिस ने हीरे के साथ पकड़ा है।
इस तरीके से करते हैं चोरी
ठक ठक गैंग स्कूटी और बाइक से चलता है
कारोबारी और व्यापारियों पर नजर रहती है
कारोबारी अपनी कार से दुकान से घर लौट रहे हों उस समय ठक ठक गैंग अपने जाल में फंसाता है
रेड लाइट पर पोकर कारोबारी की कार को पंचर कर देते हैं
टायर पंचर होने पर जब वह कार से उतरता है तो उसका बैक निकाल लेते हैं
कार खड़ी है तो उसके शीशे पर अंडा और गंदगी फेंक देते हैं
कार से धुआं निकल रहा है यह कहकर भी अपने जाल में फंसाते हैं