आगरालीक्स.. आगरा में क्रेडिट कार्ड बनाकर लाखों की शॉपिंग करने वाले गिरोह की मास्टर माइंड मोनिका सहित दो अरेस्ट। ठगी का तरीका चौंकाने वाला।
आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को खेरागढ़ निवासी पीड़ित गजेंद्र सिंह ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि एसबीआई की शाखा में गौरव नाम के व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भरवाया। तीन नवंबर 2020 को उसका क्रेडिट कार्ड घर पहुंच गया लेकिन उस कार्ड से लगभग 20 हजार रुपये की शॉपिंग की जा चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने आगरा पुलिस ने एसटीएफ नोएडा की मदद से गिरोह की मास्टर माइंड मोनिका उर्फ शिल्पी निवासी आर-2 ब्लाक हाउस नंबर सात, मोहन गार्डन, नई दिल्ली और दिनेश उर्फ सुलेमान निवासी आर जैड जे 152, निहाल नगर, नागलोई, थाना निहाल नगर नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह करते थे ठगी
दिल्ली के गिरोह ने फर्जी शॉपिंग कंपनी की साइट बना रखी थीं। नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के बाद कॉल करके ओटीपी सहित अन्य जानकारी ले ली जाती थी। फर्जी शापिंग साइट पर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते थे। साइट की मदद से लेन-देन करके खातों में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस ने गैंग के सरगना सौरभ सहित चार आरोपियों पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। मोनिका फरार चल रही थी।