Agra Police attach Rs 6 Crore property of Five members of illegal drug supplier of Jaipuria Gang#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले जयपुरिया गिरोह के पांच दवा कारोबारियों की छह करोड से अधिक की संपत्ति कुर्क, कोठी, दुकान, बैंक एकाउंट किए कुर्क.
ये हैं सभी जयपुरिया गैंग के सदस्य
थाना कमला नगर द्वारा चोरी, धोखाधड़ी, नशीली पदार्थ की खरीद फरोख्त आदि के माध्यम से अभियुक्तगण अनिल द्वारिका उर्फ अनिल सिन्धी उर्फ अनिल कारिरा, सूर्यकांत गुप्ता, चंद्रकांत गुप्ता उर्फ पंकज गुप्ता, किशन कुमार अग्रवाल, अमित मित्तल, संजीव कुमार गुप्ता द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 6 करोड़ 16 लाख 11 हजार 366 रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है. पुलिस का कहना है कि उपरोक्त सभी आपराधिक व्यक्ति् हैं. इनके द्वारा कई वर्ष पूर्व संगठित गिरोह बनाकर अपराध जगत में चोरी, धोखाधड़ी, नशीले पदाथर्स की खरीद फरोख्त जैसे अपराधों में संल्प्ति होकर अवैध रूप से धनोपार्जन करते हुए अकूत अवैध संपत्ति अर्जित की गई. जिसके आधार पर थाना कमला नगर में मुकदमा दर्ज किया गया.
इतनी संपत्ति की गई कुर्क
आगरा पुलिस ने जहां अनिल द्वारिका की 80 हजार की संपत्ति दर्ज की है तो वहीं सूर्यकांत गुप्ता की 67 लाख 95 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की है जिसमें उनके ओम बिहार और तेज नगर के दो मकान, एक एक्टिवा तथा इनके बेटे शशांक गुप्ता की बुलेट बाइक कुर्क की है. तीसरे मुख्य अभियुक्त चंद्रकांत गुप्ता उर्फ पंकज गुप्ता की एक करोड़ 28 लाख 53 हजार 447 रुपये की कुल संपत्ति कुर्क की गई है. पुलिस ने किशन अग्रवाल की भी 1 करोड़ 45 लाख 38 हजार 250 रुपये की संपत्ति तथा अमित मित्तल की दो करोड़ 35 लाख 50 हजार 587 रुपये की संपत्ति कुर्क की है. छठे आरोपी संजीव गुप्ता की 37 लाख 94 हजार 82 रुपये की संपत्ति को भी कुर्क किया गया है.