आगरालीक्स …आगरा में बाइक चोरी करने के बाद कुछ घंटे बाद ही उसके पुर्जे अलग कर बेचने वाला गिरोह पकड़ा, बाइक के साथ टंकी, टायर, इंजन सहित अन्य पुर्जे बरामद।
आगरा में पुलिस और एसओजी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की, टीम ने बाइक चोरों को पकड़ने के बाद उनकी निशानदेही पर एक कबाड़ के गौदाम से आठ बाइक और उसके पुर्जे जब्त किए हैं।
आन डिमांड करते थे बाइक चोरी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह आन डिमांड बाइक चोरी करता था, गिरोह में मित्री भी शामिल हैं वे जिस कंपनी की बाइक और पुर्जे की डिमांड करते थे, उसी कंपनी और उसी रंग की बाइक की चोरी गिरोह करता था, इसके बाद बाइक के पुर्जे अलग कर देते थे।