आगरालीक्स…आगरा में पुलिस ने पहले लिए 500 रुपये फिर दिया दो रुपये का मास्क. खबर काम की और जरूरी है. फोटोज में देखिए—किस तरह बिना मास्क वाले कटा रहे चालान
पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के खिलाफ तेज की चेकिंग
अगर आप भी बिना मास्क के बाइक या स्कूटर से बाहर निकल रहे हैं तो आपको रास्ते में 2 रुपये का मास्क 500 रुपये में खरीदना पड़ सकता है. वो भी बिना किसी बहस के. क्योंकि चौराहों पर पुलिस खड़ी हुई है और उनका टारगेट अब ऐसे लोग हैं जो कि बिना मास्क के जा रहे हैं. ऐसे में खबर काम की भी और जरूरी भी है. आगरा में कोरोना महामारी ने एक बार फिर से व्यापक प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में सख्ती बरतने के लिए आदेश भी जारी किए हुए हैं. ऐसे में शासन से आदेश आने के बाद से ही पुलिस प्रशासन द्वारा आगरा में भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है लेकिन अब इसमें भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है. चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी है. मास्क न पहनने वालों को रोका जा रहा है और उनके चालान किए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालों को रोककर 500 रुपये का चालान किया जा रहा है और इसके साथ ही मास्क दिया जा रहा है. इसके बाद मास्क लगाकर ही उन्हें वहां से भेजा जा रहा है. गुरुवार को पुलिस ने कई स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.


