आगरालीक्स…… आगरा में एक महिला ने दरोगा पर रेप के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।छत्ता थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी महिला के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसके मोबाइल पर कॉल कर अश्लील बातें करते थे। इसकी शिकायत लेकर वह 16 मई को पुलिस चौकी पर पहुंची। उसके साथ छह साल का बेटा और चार साल की बेटी भी थी। महिला का आरोप है कि दरोगा ने उसे पास के एक होटल में बुलाया। वहां पहुंचकर गेट के बाहर खड़ी हो गई। थोड़ी देर बाद अंदर से होटल के कर्मचारी आए और दरोगा का हवाला देते हुए उसे कमरे में बैठा दिया। रात करीब साढ़े दस बजे वहां पहुंचे दरोगा ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। महिला का आरोप है कि जब उसे होश आया तो वह होटल के कमरे में थी, और उसके बच्चे दूसरे कमरे में थे। महिला का आरोप है कि दरोगा ने उसके साथ दुराचार किया। इसका विरोध करने पर उसे और पति को झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी दी गई। कई दिन तक पति से बात को छुपाए रखा। शुक्रवार को उसने पति को दरोगा की करतूत की जानकारी दी। जिसके बाद दोनों डीआइजी के पास पहुंचे। डीआइजी लक्ष्मी सिंह ने सीओ छत्ता को मामले की जांच सौंपी है।महिला का आरोप है कि अब दरोगा द्वारा उसके ऊपर समझौते को दबाव बनाया जा रहा है। दुराचार की घटना को फर्जी बताने के लिए उसके चरित्र पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
बेटा दे रहा है गवाही
पीड़िता का छह साल का बेटा एलकेजी में पढ़ता है। 16 मई की घटना उसे याद है। पुलिस चौकी से होटल के कमरे तक मां के पहुंचने की बात वह बिना अटके सभी को बता रहा है। अंदर कमरे में क्या हुआ? यह पूछने पर वह कहता है कि उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिला दी गई थी। इसके बाद होश नहीं रहा।
Leave a comment