आगरालीक्स…आगरा में मास्क न पहनना पड़ सकता है भारी. एसएसपी शुरुआत पुलिस से की. थाने चौकियों में पुलिसकर्मी नहीं दिखे मास्क पहने तो होगा चालान.
सचेत रहने की जरूरत
आगरा में कोरोना का एक बार फिर व्यापक रूप देखने को मिल सकता है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. नियमों का पालन न करना भारी पड़ सकता है. मास्क को लेकर पुलिस ने भी अपना सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है और इसकी शुरुआत पुलिस से ही की जा रही है. दरअसल आगरा के नवागत एसएसपी मुनिराज ने सख्त निर्देश दिए हैं कि थाने और चौकियों में पुलिसकर्मी बिना मास्क पहने नहीं बैठेंगे. अगर कोई भी पुलिसकर्मी बिना मास्क पहने नजर आता है तो उसका चालान किया जाए. एसएसपी के इस आदेश का असर गुरुवार को देखने को मिला. शहर और देहात के लगभग सभी थाना और चौकियों में पुलिसकर्मी मास्क पहने हुए नजर आए.
लोगों के लिए भी जल्द हो सकता है नियम लागू
कोरोना के तेज प्रसार को देखते हुए जल्द लोगों के लिए भी मास्क एक बार फिर से पहनना जरूरी हो सकता है. सड़क पर मास्क पहनकर ही जाना होगा अन्यथा चालान किया जा सकता है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई नया निर्देश नहीं आया है लेकिन लोगों को फिलहाल प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन अगर संक्रमण की रफ्तार बढ़ती है तो नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.