आगरालीक्स…आगरा की जनकपुरी महोत्सव में राजा दशरथ और रानी कौशल्या के नामों की भी हुई घोषणा. इनको मिला सौभाग्य…
आगरा में श्री रामलीला महोत्सव की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है. 28 सितंबर को भव्य श्रीरामजी की बारात निकाली जाएगी तो वहीं इसके बाद तीन दिवसीय ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव भी शुरू हो जाएगा. शाहगंज में सजने जा रही जनकपुरी महोत्सव के लिए प्रमोद वर्मा गुड्डू को राजा जनक बनाया गया है तो वहीं उनकी पत्नी को महाराजनी सुनयना बनाया गया है. अब राजा दशरथ और रानी कौशल्या के नामेां की घोषणा कर दी गई है.
श्रीरामलीला कमेटी ने राजा दशरथ और रानी कौशल्य के नाम की घोषणा करते हुए बाग फरजाना निवासी संतोष कुमार शर्मा को राजा दशरथ और उनकी पत्नी ललिता शर्मा को रानी कौशल्या बनाया है.