Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Agra News: Employment fair in Agra on 28th and 31st August. Many companies will come to provide employment to the youth…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रोजगार मेला 28 और 31 अगस्त को. कई कंपनियां आएंगी युवाओं को रोजगार देने के लिए…
सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने अवगत कराया है कि शासन/विभाग के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 28 अगस्त तथा 31 अगस्त को सुबह 10 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सांई का तकिया परिसर में निःशुल्क रोजगार मेले आयोजित किये जायेगें। इन मेलो में निजी क्षेत्र की नियोजकों द्वारा तकनीकी एंव गैर तकनीकी रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा / साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन (rojgaarsangam.up.gov.in) पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर तथा पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल पूर्ण कर आवेदन कर निर्धारित तिथियो में प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय साई की तकिया में उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने वाले नियोजकों का विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा के सूचनापट्ट पर उपलब्ध रहेगा।