आगरालीक्स …आगरा में लगे दुबई कार्निवाल मेले में झूला टूटा, बच्ची की मौत। गोद ली थी बेटी, परिजनों का बुरा हाल।
आगरा के आवास विकास सेक्टर 11 में दुबई थीम कार्निवाल मेला चल रहा है। रविवार रात को आवास विकास सेक्टर आठ निवासी गोपाल वर्मा, पत्नी रजनी और 10 साल की बेटी परी के साथ मेले में गए, बेटी ने टॉय ट्रेन में बैठने के लिए कहा। 50 रुपये की टिकट लेने के बाद टॉय ट्रेन में बिठा दिया, उसमें तीन और बच्चे बैठे थे। ( 10 year old Pari died after swing Toy train falls in Fair in Agra)
टॉय ट्रेन के डिब्बे खुलने से गिरा नीचे
झूले की स्पीड तेज होते ही चौथे डिब्बे के बोल्ट खुल गए, डिब्बा नीचे गिर गया। इसी डिब्बे में परी बैठी थी, गिरने से परी के सिर में गंभीर चोट लगी। खून से लथपथ परी को अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से दिल्ली गेट स्थित निजी अस्पताल में रेफर कर दिया, परी की मौत हो गई। डिब्बे में तीन और बच्चे बैठे थे, उन्हें भी चोट लगी।
गोद ली थी परी
गोपाल और रजनी की शादी के आठ साल बाद भी कोई बच्चा न होने पर परिचित से एक दिन की परी गोद ली थी, उसका लालन पालन किया। कुछ दिन पहले ही जन्मदिन मनाया था, परी की जिद पर पांच मई को होटल में गोपाल और रजनी ने शादी की सालगिरह मनाई थी।
हादसे के बाद बंद हुआ मेला
हाउसे के बाद रविवार रात को मेला बंद कर दिया गया है, झूले हटाने का काम भी शुरू हो गया। हालांकि गोपाल वर्मा ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं की है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है परिजन तहरीर नहीं देते हैं तो पुलिस अपनी तरफ से जांच करने के बाद कार्रवाई करेगी।