आगरालीक्स ….आगरा में 30 दिन बाद खुले स्कूल, बच्चों के कंधे झुके, चेहरे पर मुस्कुराहट, धूप निकलने पर जमकर मस्ती।
आगरा में शीतलहर के चलते स्कूल बंद कर दिए गए थे, कक्षा आठ तक के सरकारी के साथ ही मिशनरी और कान्वेंट स्कूल बंद चल रहे थे। सोमवार से स्कूल खुल गए। 30 दिन बाद बच्चे स्कूल पहुंचे।
बैग के बोझ से चुके कंधे, चेहरे पर मुस्कुहाट
सुबह बच्चों को तैयार होकर स्कूल पहुंचना पड़ा। हालांकि, स्कूलों का समय सुबह 10.30 बजे है, इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई। बच्चे स्कूल वैन, आटो और अपने परिजनों के साथ स्कूल गए। 30 दिन बाद बच्चों के कंधे पर बैग का बोझ भी आ गया, बैग के बोझ से बच्चों के कंधे झुक गए। मगर, स्कूल में पहुंचने पर लंबे समय बाद अपने दोस्तों से मिलने पर चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई।
धूप निकलने पर जमकर मस्ती
सुबह 11 बजे के बाद धूप भी निकल आई, स्कूल में लंच ब्रेक में धूप में बच्चों ने जमकर मस्ती भी की। स्कूल की छुटटी का समय 3 बजे है, ऐसे में बच्चे शाम को घर पहुंचेंगे। अभी भी कुछ स्कूलों में आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।