आगरालीक्स…आगरा में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में आगरा की एक ऐसी संस्था जो कर रही है घरों—आफिसों को सेनेटाइज. गरीबों के लिए निशुल्क…ये है नंबर
लोग घरों व आफिसों को करा रहे सेनेटाइज
आगरा में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. आगरा में हर दिन रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों ने एक बार फिर से अपने घरों व आफिसों को सेनेटाइज कराना शुरू कर दिया है. लोग नहीं चाहते हैं कि किसी भी कारण से वह या उनके घर के किसी सदस्य या कर्मचारी कोरोना महामारी की चपेट में आए. इसके लिए वो घरों व आफिसों को सेनेटाइजेशन करने की प्राथमिकता दे रहे हैं.
महामारी से लोगों को बचाना ही उद्देश्य
लोगों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाने के उद्देश्य से आगरा की एक कंपनी एसडी एंड कंपनी लोगों के घरों व आफिसों को सेनेटाइजेशन करने का काम कर रही है. टीम द्वारा सेनेटाइजेशन के लिए ब्रांडेड कैमिकल यूज किए जाते हैं जो कि पीएम कार्यालय सहित सरकारी आफिसों में यूज किए जाते हैं. कंपनी के अनूप द्विवेदी का कहना है कि पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण हमने शहर और देहात के हर थाना और चौकी को सेनेटाइज कराया था. उनका कहना है कि अगर किसी घर या कार्यालय में कोई पॉजिटिव आता है तो यहां सेनेटाइजेशन की तीन सर्विस दी जाती है, जिसके बाद ही स्थिति पर काबू पाया जाता है. बैटरी वाली हैवी मशीनों के साथ हर कॉल पर एक व्यक्ति द्वारा पीपीई किट पहनकर घर को सेनेटाइज कराया जाता है.
निसहाय लोगों के लिए फ्री
संस्था के अनूप द्विवेदी का कहना है कि इस सीजन में भी जहां—जहां केस निकल रहे हैं वहां सेनेटाइजेशन के लिए कॉल आती है तो सर्विस दी जा रही है.इसके लिए हमारी टीम के 25 सदस्य लगे हैं. उनका कहना है कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों का जीवन बचाना है. इसलिए हमारी सर्विस निसहाय लोगों के लिए बिल्कुल निशुल्क है. अगर कोई व्यक्ति सर्विस के पैसे देने में असमर्थ है तो भी हम उस व्यक्ति के घर को सेनेटाइजेशन करते हैं. इसके अलावा जो लोग सर्विस चार्ज देने में समर्थ हैं उनके यहां से मिनिमम 500 रुपये चार्ज किया जाता है. हम लोग पिछले साल से ही इस संस्था को चला रहे हैं और इस काम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी शर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त है.