आगरालीक्स…(1 January 2022 Agra News) आगरा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बेटे की एक्सीडेंट में मौत. नये साल पर अपने दोस्तों के साथ कार से जा रहे थे करौली दर्शन के लिए…
पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष के बड़े बेटे का निधन
आगरा में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष रमेश पहलवाल के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वो अपने दोस्तों के साथ नये साल पर करौली दर्शन के लिए कार से जा रहे थे, तभी धौलपुर—मनिया के बीच में कार डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कांग्रेस नेता की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए, इनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता अपने परिचितों के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नए साल की खुशियां मातम में बदलीं
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष रमेश पहलवान का बड़ा बेटा ललित नये साल पर माता करौली के दर्शन के लिए रात को घर से निकला था. उसके साथ उसके चार अन्य दोस्त थे. सभी लोग कारसे करौली के लिए निकले थे. देर रात धौलपुर—मनिया के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया. हादसे में ललित की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना जब ललित के घर पहुंची तो कांग्रेस नेता रमेश पहलवान के घर मेंनये साल की खुशियां एक ही झटके में मातम में बदल गईं. देर रात ही घर के कुछ लोग घटनास्थल के लिए निकल पड़े. उधर एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तब तक घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ढांढस बंधाने पहुंचे कांग्रेस
हादसे की जैसे—जैसे जानकारी कांग्रेस के अन्य नेताओं को होती गई वो पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए उनके घर पहुंचने लग गए. जैसे ही मृतक का शव घ्ज्ञर पहुंचा चारों ओर चीख पुकार मच गई. कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चिल्लू व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम टंडन भी भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. हर कोई घटना से स्तब्ध दिखाई दिया.