आगरालीक्स…आगरा में इन रास्तों और मंदिरों से होकर निकलेगी शिव परिक्रमा. जानिए शहर में कहां—कहां से होकर गुजरेंगे परिक्रमार्थी.
आगरा में दो साल बाद ऐतिहासिक शिव परिक्रमा लगने ला रही है. रविवार शाम से परिक्रमा शुरू हो जाएगी जो कि सोमवार तक चलेगी. आगरा की इस शिव परिक्रमा को लगाने के लिए आगरा के देहात तथा आसपास के कई जिलों से परिक्रमार्थी यहां आते हैं. रविवार शाम से पूरी रात और सोमवार सुबह तक आगरा की सड़कों पर बम—बम के जयकारे सुनाई देते हैं.
ये है पूरा परिक्रमा मार्ग
श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर, राजपुर चुंगी तिराहा, फूल सैयद चौराहा, सुभाष चंद्र बोस मूर्ति चौराहा (माल रोड), एसएसपी आवास के सामने से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा, बालूगंज चौराहा, छीपीटोला चौराहा, एसबीआई तिराहा, श्री रावली महादेव मंदिर, कलक्ट्रेट तिराहा, पुलिस लाइन के सामने से तहसील चौराहा, रूई की मंडी चौराहा, भोगीपुरा चौराहा, पृथ्वीनाथ फाटक, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, शंकरगढ़ की पुलिया, रामनगर की पुलिया, मारुति स्टेट चौराहा, बोदला चौराहा, ईंट की मंडी तिराहा, कारगिल पेट्रोल पंप तिराहा, सिकंदरा तिराहा से फल एवं सब्जी मंडी अंडर पास से होते हुए कैलाश मोड, श्री कैलाश महादेव मंदिर, सिकंदरा तिराहा, खंदारी चौराहा, भगवान टाकीज, सुल्तानगंज की पुलिया, मुगल रोड, श्री बल्केश्वर महादेव मंदिर, बल्केश्वर रोड, वाटरवक्र्स, जीवनी मंडी चौराहा, बेलनगंज, छत्ता बाजार, श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर, हाथीघाट, श्मशान घाट चौराहा, विक्टोरिया पार्क तिराहा, पुरानी मंडी, ताजव्यू तिराहा, मुगल पुलिया, गोबर चौकी, श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर तक.