Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra South Assembly Seat Analysis: Voting Percentage decreased from 2017…#agralection2022
आगरालीक्स…#आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट पर कमल औऱ हाथी के बीच सीधी टक्कर का रुझान नजर आया लेकिन साइकिल भी तेज रफ्तार पकड़ती नजर आई।
मतदाताओं ने कमल भी खूब खिलाया
मतदाताओँ के रुझान के मुताबिक दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय को बसपा के रवि भारद्वाज से टक्कर नजर आई। मतदाताओँ का मानना था कि प्रत्याशी के साथ उनका वोट पार्टी और संगठन के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वैश्य, ब्राह्मण समाज के साथ अन्य समाज का वोट सीधा उसके खाते में गया।
हाथी के साथ मुस्लिम चले
बसपा के रवि भारद्वाज को जाटव और दलित समाज के लोगों के रुझान के साथ आश्चर्यजनक रूप से मुस्लिम समाज का रुझान भी हाथी पर दिखा, जिससे उसकी पकड़ मजबूत हो गई है।
साइकिल तेज चलाकर मुकाबले में आए विनय
सपा-रालोद गठबंधन के विनय अग्रवाल ने साइकिल की रफ्तार को बढ़ाने की कोशिश की लेकिन मुस्लिम वर्ग के वोट से आस लगाई थी उसका रुझान कुछ कम जरूर हुआ लेकिन रफ्तार को कायम रखा। कांग्रेस यहां किसी प्रकार से मतदाताओं का रुझान अपनी ओर मोड़ने से बाहर रही लेकिन भी ठीकठाक वोटों को जरूर काट लिया।
—खास-खास—
दक्षिण विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 3,5776
दक्षिण सीट पर इस बार मतदान 57.50 प्रतिशत
दक्षिण सीट वर्ष 2017 का मतदान 62.26 प्रतिशत
आगरा दक्षिण सीट के वर्तमान में प्रत्याशी
भाजपा— योगेंद्र उपाध्याय
बसपा— रवि भारद्वाज
कांग्रेस — अनुज शर्मा
सपा+रालोद गठबंधन— विनय अग्रवाल (सपा)
पिछले चुनाव में के विजेता योगेंद्र उपाध्याय भाजपा
पिछले चुनाव में उपविजेता रहे सूरज सिंह सपा