आगरालीक्स…(23 October 2021 Agra News) आगरा के एसएसपी मुनिराज का हुआ ट्रांसफर. ये कारण बना तबादले की वजह. इन्हें बनाया गया है आगरा का नया एसएसपी
मुनिराज जी को भेजा गया लखनऊ
आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी का ट्रांसफर कर दिया गया है. शनिवार शाम को उनके स्थानांतरण की खबर मीडिया में प्रसारित की गई. एसएसपी मुनिराज जी को अब पुलिस अधीक्षक,चुनाव सेल,मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है. शुक्रवार को ही कई थाना प्रभारियों को भी बदला गया. एसएसपी मुनिराज जी ने खुद इनका कार्यक्षेत्र बदला था लेकिन शनिवार शाम को एसएसपी मुनिराज का भी ट्रांसफर कर दिया गया.
अब ये संभालेंगे शहर की कमान
एसएसपी मुनिराज जी की जगह आगरा में अब सुधीर कुमार सिंह को नया एसएसपी बनाया गया है. उन्हें आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक से आगरा भेजा गया है. सुधीर कुमार सिंह 2009 बैच के आईपीएस हैं.
तबादले का ये बन रहा कारण
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार एसएसपी मुनिराज जी के तबादले का कारण जगदीशपुरा थाना में हुए घटनाक्रम को माना जा रहा है. बता दें कि जगदीशपुरा थाना के मालखाने में 25 लाख की चोरी की गई थी. इस चोरी में सफाई कर्मचारी अरुण को आरोपी बनाया गया था, लेकिन पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो जाने के बाद ये मामला नेशनल स्तर पर आ गया. कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस मामले को उठाया और पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए.