आगरालीक्स…जाम में फंसा आगरा. दोपहर को एमजी रोड, देहली गेट, हाइवे सहित हर जगह भीषण जाम से जूझे लोग…स्कूल की बसें फंसी
आगरा इस समय भीषण जाम से घिरा हुआ है. दोपहर के समय शहर के हर मार्ग जाम से जूझते हुए नजर आए. शहर का एमजी रोड के हर चौराहे पर जाम की विकट स्थिति नजर आई. रेड लाइट होने पर वाहनेां की लंबी लंबी कतारें एमजी रोड पर लग रही है. ग्रीन लाइट का पूरा समय होने के बाद भी वाहन एमजी रोड पर फंसे रहते हैं. वहीं दिल्ली गेट चौराहा हो या फिर संजय प्लेस हर जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली गेट पर सड़क के दोनों ओर कारें खड़ी होने के कारण भी जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन आज स्कूल की छुट्टियां होने के बाद स्थिति और ज्यादा खराब हो गई. एंबुलेंस तक जाम में फंसी हुई नजर आईं. चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं जो कि जाम को खुलवाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं.
हाइवे पर भी जाम ही जाम
एमजी रोड ही नहीं बल्कि हाइवे पर भी जाम ही जाम लगा हुआ है. गुरुद्वारा गुरु का ताल से आगे दोनों ओर वाहनेां की लाइनें लगी हुई थीं.