Tuesday , 4 February 2025
Home agraleaks Agra: Ten thousand rupees demanded in lieu of NOC at District Industries Center
agraleaksआगराटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सयूपी न्यूजसिटी लाइव

Agra: Ten thousand rupees demanded in lieu of NOC at District Industries Center

आगरालीक्स(08th October 2021 Agra News)…जिला उद्योग केंद्र में एनओसी के बदले मांगे दस हजार रुपये. विधायक ने लगाई फटकार तो दफ्तर छोड़ गया बाबू.

चक्की लगाने को चाहिए थी एनओसी
खंदौली के नहर्रा निवासी भीकम सिंह गांव में चक्की लगाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें एनओसी की आवश्यकता थी। इसके लिए नुनिहाई स्थित जिला उद्योग केंद्र में फॉर्म जमा कर दिया। इसके बाद वह चक्कर लगाते रहे। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अधिकारियों को भी बताई लेकिन किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

बाबू ने ​मांगे दस हजार रुपये
पिछले दिनों उन्होंने जिला उद्योग केंद्र में बाबू से संपर्क किया। आरोप है कि बाबू ने उनसे दस हजार रुपये मांगे। कहा कि इसके बाद ही एनओसी दी जाएगी। भीकम सिंह ने बताया कि उसने रुपये देने में असमर्थता जताई। कहा कि वह गरीब है, इतने रुपये कहां से लाएगा। इस पर बाबू ने उसे भगा दिया। यह भी कहा कि रुपयों के बिना एनओसी नहीं मिलेगी।

गांव जाकर साथी को बताई व्यथा
भीकम सिंह ने गांव के रहने वाले संजय सिंह को मामले के बारे में बताया। संजय सिंह ने गुरुवार को विधायक राम प्रताप​ सिंह चौहान को जानकारी दी। विधायक ने बाबू को फोन पर जमकर फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि बाबू इसके बाद दहशत में आ गया। मामला बढ़ता देख वह सीधे जिला उद्योग केंद्र में उच्च अधिकारी के दफ्तर पर जा पहुंचा। वहां पूरी घटना बताई। इसके बाद उच्च अधिकारी ने विधायक से बात की। इधर तब तक बाबू दफ्तर छोड़ गया। बाद में उच्च अधिकारी ने ही पीड़ित भीकम सिंह को बुलाया। उसे एनओसी दी गई। उच्च अधिकारी ने अपने दफ्तर में ही बाबू से माफी मंगवाई। तब जाकर मामला शांत हुआ।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: The bull climbed onto the roof of a two-storey house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. लोगों...

बिगलीक्स

Agra News : Rs 307.64 Lakh for Kailash Temple Road#Agra

आगरालीक्स ….आगरा में धार्मिक पर्यटन पर काम तेज हो गया है, कैलाश...

आगरा

Agra Weather: Drizzle and clouds changed the weather in Agra. felt cold even in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी और बादलों ने बदला मौसम. दोपहर में भी ठंड...

टॉप न्यूज़

Agra News: Proposal to build three new police stations in Agra sent to the Head Office…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में तीन नये थाने बनेंगे. शासन को भेजा प्रस्ताव. जानिए कौन—कौन...