आगरालीक्स…आगरा में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन रहा ये क्षेत्र. सोमवार को यहां रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिले.
दयालबाग में से लगातार मिले रहे कोरोना
यूं तो आगरा में इस समय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सोमवार को यहां रिकॉर्ड 130 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो कि आगरा की 85 कॉलोनियों से मिले हैं. लेकिन इनमें दयालबाग एक ऐसा क्षेत्र सामने आ रहा है जहां पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना संक्रमित लगातार मिले रहे हैं. सोमवार को आगरा में 14 कोरोना संक्रमित दयालबाग से ही मिले हैं.
इन कॉलोनियों से भी लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित
आगरा में दयलाबाग के अलावा, आवास विकास, शाहगंज, ईदगाह, कमला नगर भी ऐसे क्षेत्र हैं जहां से हर रोज कोरोना संक्रमित मिले रहे हैं.
सोमवार को इन क्षेत्रों से मिले कोरोना के केस
अर्जुन नगर
अवधपुरी
आवास विकास कालोनी छह, सात और 12
बसेरा एन्क्लेव दयालबाग
बेलनगंज
बोदला
दयाल अपार्टमेंट, दयालबाग
दयालबाग
डिफेंस कालोनी देवरी रोड
धनौली
धर्मलोक सिटी , शमसाबाद रोड
धौलपुर हाउस
द्वारिका पुरी शास्त्रीपुरम
फ्रेंडस कालोनी
गणपति रॉयल सूर्य नगर
गुम्मट तख्त पहलवान
हजूरी भवन पीपल मंडी
हल्का मदन
हरीपर्वत
हरीश नगर
हीराबाग दयालबाग
जगदीशपुरा
जयरामबाग दयालबाग
जयपुर हाउस
जयवीर पुरम अलबतिया
जीवनी मंडी
कमला नगर ब्लॉक बी और एफ
कावेरी ग्रांड खंदारी
केदार नगर शाहगंज
खंदारी
क्रष्णा टावर कमला नगर
लाडली कटरा
लोहामंडी
मानस नगर शाहगंज
मंटोला
मारुति एस्टेट शाहगंज
नगला बूढी दयालबाग
नई आबादी देवरी रोड
नेहरू एन्क्लेव शमसाबाद रोड
नेहरू नगर
न्यू आबादी ताजगंज
न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर
पीएंड टी कालोनी
पश्चिमपुरी सिकंदरा
पंचवटी पाश्र्वनाथ
प्रतीक विहार फेज टू
पुरुषोत्म नगर दयालबाग
पुष्पांजलि बाग एक्सटेंशन दयालबाग
राहुल नगर दयालबाग
रेलवे कालोनी आगरा कैंट
रेलवे कालोनी ईदगाह
राजा की मंडी
राजश्री बाग दयालबाग
राजश्री गार्डन दयालबाग
रामनगर कालोनी
संजय नगर आगरा
संस्क्रति अपार्टमेंट सिकंदरा
सराय ख्वाजा
सरला बाग दयालबाग
शहीद नगर
शाहगंज
शास्त्रीपुरम ब्लॉक ए
शीतला धाम दयालबाग
सिकंदरपुर दयालबाग
सिकंदरा
सीता राम कालोनी फेज टू
सूर्य नगर आगरा
तेलीपाडा
टीला अजमेरी खान
तोता का ताल
टेढी बगिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज
उखर्रा दुर्गा नगर
विभव नगर
विजय श्री अपार्टमेंट ओल्ड विजय नगर
विमल वाटिका कमला नगर
बेस्ट अर्जुन नगर
भारा
खंदौली
खेरागढ
मलपुरा
पचागी
श्री क्रष्ण टाउन बरौली अहीर