आगरालीक्स(07th October 2021 Agra News)… आगरा कैंट रेलवे अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में हुआ तीन आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन. अब नहीं होगी आक्सीजन की दिक्कत
आगरा में अब आक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए गुरुवार को तीन नए प्लांट का उद्घाटन हुआ। आगरा कैंट रेलवे अस्पताल में गुरुवार को प्लांट का उदघाटन राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने किया। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को आक्सीजन की कोई परेशानी नहीं होगी। मरीजों के बेड तक अब प्लांट से सीधे आक्सीजन पहुंचेगी।
ये रहे मौजूद
अधिकारियों ने बताया कि यह प्लांट 250 एलपीएम ऑक्सीजन पैदा करेगा। इस मौके पर एडीआरएम मुदित चंद्रा, सीएमएस आदि मौजूद रहे।

एसएनएमसी में दो नए प्लांट का उदघाटन
इसके बाद गुरुवार को दो नए प्लांट का उदघाटन एसएन मेडिकल कॉलेज में किया गया। यह प्लांट कॉलेज के इमरजेंसी और मेडिसन विभाग में हैं। इसका फीता काटकर उदघाटन विधायक योगेंद्र उपाध्याय, डीएम प्रभु एन सिंह ने किया। एसएनएमसी के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने प्लांट के बारे में जानकारी दी।