Agra to Ahmedabad flight housefull on Monday, Mumbai canceled#agranews
आगरालीक्स…(2 August 2021 Agra News) आगरा टू अहमदाबाद फ्लाइट सोमवार को हाउसफुल रही. मुंबई की फ्लाइट को लेकर बड़ा अपडेट…12 अगस्त से इस शहर के लिए भी आगरा से उड़ान होगी शुरू
70—80 प्रतिशत तक बढ़े पैसेंजर
आगरा से कई शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होने के बाद यात्री भी हवाई यात्रा करना अधिक पसंद कर रहे है. इसका ताजा उदाहरण आज आगरा से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट में देखने को मिला. इंडिगो एयरलाइंस की 72 सीटर फ्लाइट आगरा से हाउसफुल रही. सोमवार सुबह अहमदाबाद से आगरा फ्लाइट से 58 यात्री आए जबकि आगरा से अहमदाबाद 72 यात्री गए. आगरा से हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है. आगरा से मुंबई, बेंगलोर और अहमदाबाद जाने वाली हर फ्लाइट करीब 70—80 प्रतिशत तक फुल चल रही हैं.
मुंबई की फ्लाइट रही कैंसिल
सोमवार को मुंबई से आगरा और आगरा से मुंबई जाने वाली फ्लाइट कैंसिल रही. आगरा खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक ए अंसारी के अनुसार कुछ तकनीकी कारणों से सोमवार को फ्लाइट कैंसिल रही है. आगरा से मुंबई की ये फ्लाइट बुधवार और शनिवार को संचालित रहेंगी. हालांकि अगले सोमवार यानी 9 अगस्त को भी मुंबई की फ्लाइट कैंसिल रहेगी. हालांकिे आगरा से अहमदाबाद और बेंगलोर जाने वाली फ्लाइट में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. आगरा से अहमदाबाद की फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित हैं जबकि बेंगलोर के लिए सप्ताह में चार दिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित रहती है.
12 अगस्त के बाद भोपाल के लिए भी उड़ान
इधर 12 अगस्त के बाद से आगरा से भोपाल के लिए भी फ्लाइट शुरू किए जाने की योजना है. इसको लेकर एक या दो दिन में बुकिंग स्टार्ट हो सकती है.