Agra News: Electromagnetic chair will treat urine related problems in
Agra to Ahmedabad flight will run 6 days a week from October 2#agranews
आगरालीक्स…(1 September 2021 Agra News) आगरा से अहमदाबाद और नागपुर अब लोग फ्लाइट से सप्ताह में 6 दिन जा सकेंगे. आगरा से लगातार फ्लाइट फुल चल रही है. जानिए कब से बढ़ रहा शेड्यूल
लगातार चल रही फ्लाइट
आगरा से इस समय अहमदाबाद और बेंगलोर के लिए लगातार फ्लाइट संचालित हो रही है. दो दिन पहले से नागपुर के लिए भी आगरा से अहमदाबाद वाली फ्लाइट जा रही है. यानी आगरा से लोग नागपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं. बड़ी बात ये है कि इन महानगरों के लिए ये फ्लाइट फुल चल रही हैं. हालांकि अभी तक मुंबई की फ्लाइट भी संचालित हो रही थी लेकिन किन्हीं कारणों से ये फ्लाइट पिछले कुछ समय से बंद चल रही है. आज बुधवार को अहमदाबाद से आगरा और आगरा से नागपुर वाया अहमदाबाद के लिए फ्लाइट संचालित हुई. आगरा से अहमदाबाद और नागपुर जाने वाली 72 सीटर ये फ्लाइट फुल रही.
सप्ताह में 6 दिन चलेगी ये फ्लाइट
बता दें कि आगरा से अहमदाबाद के लिए अभी तक सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही फ्लाइट आ और जा रही थीं लेकिन अब जल्द ही इस फ्लाइट को सप्ताह में 6 दिन संचालित किया जाएगा. आगरा में खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक ए अंसारी ने बताया कि दो अक्टूबर से इस फ्लाइट को सप्ताह में 6 दिन कर दिया जाएगा. संडे को छोड़कर बाकी सभी दिन ये फ्लाइट आगरा से नागपुर वाया अहमदाबाद के लिए संचालित होगी.
आगरा टू अहमदाबाद शेड्यूल
आगरा से अहमदाबाद का सफर दो घंटे दस मिनट का है. इंडिगो की ये फ्लाइट 19 जुलाई से आगरा से लगातार चल रही है. अब इस फ्लाइट को नागपुर तक के लिए बढ़ाया गया है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद ये फ्लाइट को नागपुर के लिए रवाना होगी.
टाइमिंग
अहमदाबाद से फ्लाइट सुबह 8 बजे आगरा के लिए चलती है जो कि यहां पर सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर आ जाती है. इसके बाद आगरा से यही फ्लाइट 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो कि अहमदाबाद 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाती है. यहां पर करीब 30 मिनट तक रुकने के बाद ये फ्लाइट नागपुर के लिए रवाना हो जाती है.
चार और शहरों के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट
ए. अंसारी ने बताया कि इसके अलावा चार और शहरों के लिए जल्द ही फ्लाइट शुरू होने वाली है। इनमें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, भोपाल के अलावा दो अन्य शहर शामिल हैं।
इन शहरों के लिए बढ़ रही डिमांड
आगरा से अब अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट की डिमांड की जा रही है। इनमें पटना, देहरादून, वाराणसी, हैदराबाद, गोवा, कोलकाता, अमृतसर जैसे शहर शामिल हैंं। लोगों का कहना है कि अगर इन शहरों के लिए भी फ्लाइट आगरा से मिलने लग जाएं तो काफी बेहतर होगा।