Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra Police provide security to deposit cash in Bank #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 1st September) आगरा में आप कैश लेकर बैंक या कहीं और जा रहे हैं तो पुलिस आपको सुरक्षा दी, आपके कॉल करनी है, पुलिस कर्मी आ जांएगे, जाने क्या है तरीका।
आगरा में पेट्रोल पंप के कैश की लूट सहित कई डकैती की कई वारदात हो चुकी हैं। ऐसे में आगरा पुलिस ने कैंश लेकर जा रहे लोगों को सुरक्षा देने की कवायद शुरू की है। एसएसपी मुनिराज जी ने लोगों से अपील की है कि वे कैश लेकर बैंक या कहीं और जा रहे हैं और सुरक्षा की आवश्यकता है तो पुलिस उनकी सुरक्षा करेगी।
पुलिस जाएगी साथ
एसएसपी मुनिराज जी ने लूट की वारदात पर रोकथाम के लिए कैश लेकर जा रहे लोगों को सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए नंबर जारी किए हैं। इन नंबर पर संपर्क करने पर संबंधित थाने से कैश लेकर जा रहे व्यक्ति के साथ पुलिस जाएगी, जिससे कैश को सुरक्षित ले जाया जा सके।
पेट्रोल पंप से लेकर कारोबारी जमा कराने जाते हैं कैश
पेट्रोल पंप से हर रोज बडी मात्रा में कैश बैंक में जमा होता है, इसी तरह से थोक व्यापारी भी कैश जमा कराने के लिए बैंक जाते हैं। इनके साथ कोई वारदात न हो, इसके लिए पुलिस सुरक्षा देगी।
इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-
1- 9368708900
2- 9454402771