Agra to Delhi flight from 24th October
आगरालीक्स …आगरा से दिल्ली से आगरा के लिए फ्लाइट अक्टूबर में शुरू हो सकती है, इसे जैसलमेर तक बढ़ाया जाएगा। जूम एयरलाइंस ने तैयारी पूरी कर ली है। खेरिया एयरपोर्ट पर संचार संबंधी सेटअप तैयार कर लिया गया है।
जूम एयर कंपनी ने दिल्ली से सैलानियों का फ्लो देखते हुए इस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया है। ये फ्लाइट दिल्ली से आगरा और आगरा से बीकानेर और जैसलमेर तक जाएगी। अभी फ्लाइट को आगरा और दिल्ली के बीच ही शुरू किया जाएगा। बुधवार को कंपनी के प्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट पर संचार संबंधी सेटअप तैयार कर लिया है। इस रूट का निरीक्षण पहले ही किया जा चुका है। अभी तक फ्लाइट का शेड्यूल कंपनी की साइट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है।
एयरपोर्ट निदेशक कुसुम दास का मीडिया से कहना है कि उन्हें कंपनी की ओर से जो पत्र मिला है उसमें 24 अक्तूबर से फ्लाइट शुरू करने की बात कही गई है। लेकिन वेबसाइट पर अभी कोई शेड्यूल उपलब्ध नहीं कराया गया है।
ये रहेगा शिडयूल
दिल्ली सुबह 7:45 बजे आगरा सुबह 8:45 बजे
आगरा सुबह 9:15 बजे जैसलमेर 10:45 बजे
जैसलमेर सुबह 11:15 बजे बीकानेर दोपहर 12:00 बजे
बीकानेर दोपहर 12:30 बजे जैसलमेर दोपहर 1:15 बजे
जैसलमेर दोपहर 1:45 बजे आगरा 3:15 बजे
आगरा शाम 3:45 बजे दिल्ली शाम 4:45 बजे