आगरालीक्स…. आगरा में एक और एक्सप्रेस वे, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से आगरा से इस शहर एक घंटे में पहुंच सकेंगे। 2497 करोड़ रुपये से बनेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे।
आगरा से ग्वालियर की दूरी 121 किलोमीटर है, आगरा ग्वालियर हाईवे फोर लेन है। इससे आगरा से ग्वालियर पहुंचने में तीन घंटे लगते हैं। इस दूरी को कम करने के लिए आगरा से ग्वालियर के बीच सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा, इसके लिए टेंडर जारी हो गए हैं, जनवरी में टेंडर खुलेंगे।
एक घंटे में पहुंच जाएंगे ग्वालियर
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से आगरा से ग्वालियर के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी, कई गांवों को बाईपास करते हुए यह एक्सप्रेस बनाया जाएगा। इससे आगरा से ग्वालियर की दूरी 88.40 किलोमीटर हो जाएगी। अभी तक 121 किलोमीटर की दूरी है, 33 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इससे आगरा से ग्वालियर पहुंचने में एक घंटे का समय लगेगा।
36 महीने में बनेगा एक्सप्रेस वे
आगरा से ग्वालियर के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने टेंडर जारी किए हैं, 30 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे। एक्सप्रेस वे की लागत 2497.84 करोड़ रुपये आकी गई है। टेंडर आवंटित होने के 36 महीने में एक्सप्रेस वे पूरा हो जाएगा, आगरा की तरफ से एक्सप्रेस वे का काम शुरू होगा और यह एक्सप्रेस वे इनर रिंग रोड से जुड़ जाएगा।
आगरा से दिल्ली, ग्वालियर, लखनऊ को जोड़ने के लिए हो जाएंगे तीन एक्सप्रेस वे
आगरा से नोएडा दिल्ली के लिए यमुना एक्सप्रेस वे है, आगरा से लखनऊ के लिए लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे है। इसके बाद अब आगरा से ग्वालियर को जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनेगा। इससे यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन इनर रिंग रोड होते हुए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस होते हुए ग्वालियर जा सकेंगे। इसी तरह से लखनऊ से आने वाले वाहन इनर रिंग रोड से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे होते हुए ग्वालियर तक जाएंगे।