आगरालीक्स….. विवि ने बीएड सत्र 2013 14 की 11 जुलाई से प्रस्तावित परीक्षा की पहली तीन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। शुक्रवार को बीएड में सीधे प्रवेश लेने वाले छात्रों और कॉलेज संचालक के साथ ही छात्र नेताओं के कुलसचिव का घेराव किया। छात्रों के उग्र प्रदर्शन पर पुलिस फोर्स भी आ गया। इसके बाद कुलसचिव केएन सिंह ने बीएड की 11 13 और 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। स्थगित परीक्षाएं 23 जुलाई के बाद होंगी। छ़ात्रों से कहा गया है कि वे अपने कॉलेज संचालकों से कोर्ट का आदेश लाने का दबाव बनाए, जिससे सीधे प्रवेश लेने वाले छात्रों की भी परीक्षाएं करा दी जाएं। विवि ने 15 कॉलेजों को कोर्ट के आदेश के बाद सीधे प्रवेश लेने वाले छात्रों की परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है।
बीएड का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
20 जुलाई – चौथा प्रश्न पत्र
22 जुलाई – पांचवां प्रश्न पत्र
24 जुलाई – छठवां प्रश्न पत्र
25 जुलाई – पहला प्रश्न पत्र
27 जुलाई – द्वितीय प्रश्न पत्र
28 जुलाई – तृतीय प्रश्न पत्र
———————
कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल का कहना है कि 42 याचिकाएं दायर की गई हैं। उनकी परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं। इतने कम समय में छात्रों की परीक्षाएं नहीं कराई जा सकती हैं, इसलिए 11, 13 और 15 जुलाई की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं।


Leave a comment